AAP MLA on Bagga: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने तेजिंदर सिंह बग्गा पर इंडिया टीवी से चर्चा में आरोप लगाया है कि बग्गा पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। पंजाब पुलिस ने पहले 5 बार समन जारी किया, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि बग्गा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को आप पार्टी ने कॉन्फिडेंस में क्यों नहीं लिया, इस सवाल पर विधायक ने बताया कि पंजाब पुलिस के अफसर ने मुजरिम के अरेस्ट की जानकारी दी थी।
'आरोपी को बचाने के लिए दो राज्यों की पुलिस का इस्तेमाल कर रहा केंद्र'
विधायक ने कहा कि ऐसे आरोपी को बचाने के लिए केंद्र दो राज्यों की पुलिस का इस्तेमाल कर रही है, ये हास्यास्पद नहीं है क्या। और फिर प्रोटोकॉल की बात कर रहे हैं। दो राज्यों की पुलिस का इस्तेमाल केंद्र द्वारा किया जा रहा है।
बग्गा ने केजरीवाल पर लगाया आरोप
आप विधायक के आरोप से पहले बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने इंडिया टीवी से चर्चा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस (Punjab Police) पर मारपीट का आरोप लगाया। बग्गा ने कहा कि उन्होंने पंजाब पुलिस की ओर से दी गई हर नोटिस का जवाब दिया। दो बार मेरे वकील खुद वहां गए। एक सवाल का जवाब देते हुए बग्गा ने कहा कि कल हर जगह अरविंद केजरीवाल की हार हुई है। केजरीवाल अपने हर प्रयास में विफल रहे और कल का दिन अरविंद केजरीवाल के लिए भारी रहा, मेरे लिए नहीं।