नयी दिल्ली: आम आदमी पाटी के दिल्ली से विधायक कुलदीप कुमार ने राजधानी के मयूर विहार में शीघ्र ही वृद्धाश्रम की स्थापना करवाए जाने की घोषणा की है। एक बयान के अनुसार मयूर विहार फेज-3 स्थित सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के हॉल में शुक्रवार शाम क्षेत्र के बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें विधायक कुमार ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऐसे केवल दो केंद्र हैं, जहां बुजुर्गों की देखभाल की जाती है। बयान के अनुसार कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटिजन के उपाध्यक्ष प्राण नाथ कौल ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर कहा कि बुजुर्गों की योग्यता, अनुभव और क्षमता की अवहेलना नहीं की जानी चाहिए।
कौल ने कहा, ''आजकल लोग माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों को तरजीह नहीं देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि माता-पिता या घर के बुजुर्ग उनके काम में हाथ नहीं बंटा सकते। हालांकि, बुजुर्गों की मौजूदगी से समाज की नींव मजबूत रहती है। कई मौकों पर लोग सफल नहीं हो पाते क्योंकि वे अपने बुजुर्गों की योग्यता, अनुभव और क्षमता की अवहेलना करते हैं।''
साथ ही आप विधायक कुलदीप कुमार ने शनिवार शाम को आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की। कुलदीप कुमार ने कार्यक्रम के बाद अपने ट्वीट में लिखा-
'आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में आज कोंडली वार्ड के घड़ोली B ब्लॉक में जनता संवाद कर जनता की समस्या सुनी। और आने वाले निगम चुनाव में
@AamAadmiParty को समर्थन की अपील की।'