दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने आ चुकी हैं। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा, 'झूठ का प्रचार राहुल गांधी कर रहे हैं। इस देश में अडानी पर किसी ने सबसे ज्यादा बोला तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। राहुल गांधी का कोई सर्टिफिकेट अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को नहीं चाहिए।' उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा।
संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा, 'दो तीन दिन पह ले अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को खुलेआम चुनौती थी कि दिल्ली के बारे में वह क्या सोच रखते हैं, इसपर खुले मंच पर बहस हो। रमेश बिधूड़ी के नाम पर सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन इस बात पर बाकी भाजपा नेताओं में फिर बात होने लग गई कि मैं भी हूं, मैं भी हूं। तब जाकर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मैं सीएम का चेहरा नहीं हूं। रमेश बिधूड़ी के ऊपर दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया कि वो सीएम का चेहरा नहीं हैं। भाजपा को बताया पड़ेगा कि उनका सीएम का चेहरा आखिर कौन है?'
संजय सिंह बोले- जातिगत जनगणना के पक्ष में हमने हमेशा बोला है
उन्होंने आगे कहा कि पुराने जमाने की फिल्मों में हमने देखा है कि खुलेआम जुर्म होता था लेकिन उनका कोई गवाह नहीं होता था। उसी राह पर आज चुनाव आयोग, पुलिस, डीएम सब डरे हुए हैं। चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी होगी। नहीं तो ऐसे खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ती रहेंगी। जब तक डीएम और एसएचओ को नहीं हटाया जाता, तबतक कुछ भी निष्पक्ष नहीं होगा। आतिशी के खिलाफ शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि आने दीजिए इसकी सच्चाई सबके सामने। आरोप तो भाजपा वाले ऐसे ही लगाते रहते हैं। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के पक्ष में हमने हमेशा बोला है।