AAP का एक और विधायक इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा, अब करेगा ये काम
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने संकेत दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह पार्टी में ही रहकर कुछ और काम करेंगे।
नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने चुनावी राजनीति से किनारा कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। तिमारपुर विधानसभा सीट से आप विधायक पांडे ने कहा कि मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुई।
दिलीप पांडे ने एक्स हैंडल पर कही ये बात
एक्स हैंडल पर दिलीप पांडे ने कहा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद अब समय है 'आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का'। तिमारपुर विधानसभा में जो भी चुनाव लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे कि दिल्ली में आप की सरकार बने।
अपनी किताब का भी किया जिक्र
ट्वीट करके दिलीप पांडे ने यह भी कहा कि मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे। आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है। दिलीप पांडे ने अपनी आने वाली किताब “गुलाबी खंजर” (History Fiction) का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किताब का लोकार्पण इसी महीने होगा।
तिमारपुर से विधायक हैं दिलीप पांडे
स्पीकर राम निवास गोयल ने भी चुनाव लड़ने से किया है इनकार
दिलीप पांडे से पहले अभी हाल में ही शाहदरा से आप विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने केजरीवाल को लिखे पत्र में अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं।