नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अब पार्टी अपनी दिल्ली ईकाई का पुनर्गठन करने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी दिल्ली इकाई का विधानसभा, जिला, वार्ड, मतदान केंद्र और बूथ स्तर पर पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है। पुनर्गठन का फैसला 2022 में निर्धारित निकाय चुनाव के मद्देनजर लिया गया है।
’20 अगस्त तक जारी रहेगा पुनर्गठन का काम’
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पुनर्गठन का काम बुधवार को शुरू होगा और 20 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी उन लोगों को नई जिम्मेदारियां देगी जिन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था। राय ने कहा, ‘पुनर्गठन का काम बुधवार से शुरू होकर 15 दिन तक चलगा। जिला, विधानसभा, वार्ड, मतदान केंद्र तथा बूथ स्तर पर पुनर्गठन का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है।’
2017 में हुए निकाय चुनावों में हार गई थी AAP
गोपाल राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए आगे कहा, ‘इन पांच स्तरों पर अपने नेताओं के काम की हम समीक्षा करेंगे और फिर पार्टी फैसला लेगी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिन लोगों ने अच्छा काम किया उन्हें नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी।’ बता दें कि वर्ष 2017 में हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हार गई थी। इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भी उसकी करारी हार हुई थी और वह दिल्ली की 7 में से एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी। हालांकि इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में उसने 70 में से 62 सीटें जीती थी।