A
Hindi News दिल्ली AAP ने एक और प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, कैलाश गहलोत की सीट पर उतारा कैंडिडेट

AAP ने एक और प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, कैलाश गहलोत की सीट पर उतारा कैंडिडेट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नजफगढ़ से आप ने बनाया प्रत्याशी।- India TV Hindi Image Source : PTI नजफगढ़ से आप ने बनाया प्रत्याशी।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की एक और सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट के  लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत जीते थे। हालांकि कैलाश गहलोत ने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

पहले भी दो लिस्ट हो चुकी हैं जारी

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट और जारी कर चुकी है। आप की पहली लिस्ट में 11 जबकि दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम थे। इस तरह से आम आदमी पार्टी अबतक 32 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में कई पुराने प्रत्याशियों के टिकट काटे गए। इसमें 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा, मनीष सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

फरवरी में हो सकता है विधानसभा चुनाव

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो भाजपा और कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले सभी दल पूरी तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें- 

रामगिरी में देवेंद्र फडणवीस तो देवगिरी बंगले में रहेंगे एकनाथ शिंदे, अजित पवार को मिला विजयगढ़ आवास

महाकुंभ में इस बार होगा एकता का महायज्ञ, प्रयागराज की धरती से बोले पीएम मोदी