A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड के 84 नए मामले, 5.08 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट, सरकार की बढ़ी टेंशन

दिल्ली में कोविड के 84 नए मामले, 5.08 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट, सरकार की बढ़ी टेंशन

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कुल 84 नए मामले सामने आए। पॉजिटिविटी रेट 5.08 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंगलवार 83 नए मामले सामने आए थे वहीं एक मरीज की मौत हो गई थी।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कुल 84 नए मामले सामने आए। पॉजिटिविटी रेट 5.08 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंगलवार 83 नए मामले सामने आए थे वहीं एक मरीज की मौत हो गई थी। पिछले कुछ दिनों से इसके मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फिर से सतर्क हो गया है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच, कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई। पीएम मोदी ने यह बैठक शाम 4:30 पर बुलाई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी।

14 मार्च से लगातार बढ़ रहे मामले 

इससे पहले बीते 14 मार्च को साल में पहली बार 10 से ज्यादा मामले सामने आए थे। संक्रमण दर तीन फीसदी रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14 मार्च को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा साल में सबसे ज्यादा था। बता दें, दिल्ली में जहां 18 मार्च को संक्रमण दर 3.52 फीसदी थी, वहीं 20 मार्च को 7 फीसदी के करीब हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए। 

मार्च 19 को इतने मामले सामने आए थे

वहीं मार्च 19 को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए थे और कोरोना संक्रमण दर 3.95 फीसदी थी। इससे पहले 18 मार्च को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत थी।