A
Hindi News दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने किए 29 DCP के तबादले, 6 जिलों की कमान संभालेंगी 6 महिला IPS अफसर

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने किए 29 DCP के तबादले, 6 जिलों की कमान संभालेंगी 6 महिला IPS अफसर

डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह को स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है, डीसीपी आउटर नॉर्थ राजीव रंजन को भी स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है।

दिल्ली के 6 जिलों में 6 महिला IPS अधिकारी संभालेंगी कमान- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के 6 जिलों में 6 महिला IPS अधिकारी संभालेंगी कमान

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस में बड़े फेरबदल करते हुए 29 डीसीपी के तबादले कर दिए है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तीन और नए डीसीपी शामिल किए गए हैं, जबकि स्पेशल सेल में पहले से ही तीन डीसीपी तैनात है। अब स्पेशल सेल में कुल 6 डीसीपी होंगे। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक टेरर थ्रेट्स को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है। स्पेशल सेल को और मजबूत किया जायेगा। डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह को स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है, डीसीपी आउटर नॉर्थ राजीव रंजन को भी स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है। डीसीपी सेंट्रल जसमीत सिंह को भी स्पेशल सेल भेजा गया है। इससे पहले प्रमोद कुशवाह,संजीव यादव और मनीषी चंद्रा स्पेशल सेल में तैनात है।

तिहास में पहली बार, 6 महिला डीसीपी 6 जिले संभालेंगी

  • दक्षिणी जिला-बेनिता मैरी जेकर
  • दक्षिणी पूर्वी जिला-ईशा पांडे
  • मध्य जिला- श्वेता चौहान
  • पश्चिमी जिला- उर्विजा गोयल
  • उत्तरी पश्चिमी जिला- ऊषा रंगनानी
  • पूर्वी जिला- प्रियंका कश्यप

डीसीपी नार्थ, डीसीपी साउथ, डीसीपी सेंट्रल, डीसीपी साउथ ईस्ट, डीसीपी द्वारका, आउटर नार्थ, साउथ वेस्ट समेत कई IPS की नई तैनाती की गई है।

  • डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वार्टर बनाया गया।
  • डीसीपी सिक्योरिटी गौरव शर्मा को डीसीपी साउथ वेस्ट बनाया गया।
  • बेनिता मैरी जेकर को डीसीपी 7th बटालियन से डीसीपी साउथ का चार्ज दिया गया है।
  • श्वेता चौहान डीसीपी हेड क्वार्टर को डीसीपी सेंट्रल भेजा गया।
  •  डीसीपी पीसीर ईशा पांडे को डीसीपी साउथ ईस्ट बनाया गया। 
  • डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा को हटाया गया।
  • डीसीपी विजेंद्र कुमार यादव को डीसीपी आउटर नॉर्थ जिला बनाया गया।
  • डीसीपी शंकर चौधरी को डीसीपी द्वारका बनाया गया।

दिल्ली की महत्वपूर्ण यूनिट साइबर सेल यानि साईपैड के डीसीपी अनियेश राय को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सेक्रेटरीएट का डीसीपी बनाया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के तेजतर्रार ऑफिसर केपीएस मल्होत्रा को साइबर सेल का डीसीपी बनाया गया है।