A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के 34 नये मामले सामने आए, कोई नई मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 34 नये मामले सामने आए, कोई नई मौत नहीं

दिल्ली एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए थे। सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई थी।

34 new COVID-19 cases in Delhi, zero death- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है और संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। 

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है और संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 34 नये मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में अभी तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। 

बुलेटिन के अनुसार, नये मामले आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,39,252 हो गयी है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली में अभी तक कोविड-19 के 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोविड-19 से अभी तक 25,089 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 61,094 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 39,156 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई है। शहर में फिलहाल 102 निषिद्ध क्षेत्र हैं। 

दिल्ली एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए थे। सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई थी। रविवार को कोविड के 29 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।