A
Hindi News दिल्ली Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 28,867 नए मामले आए, 31 और मरीजों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 28,867 नए मामले आए, 31 और मरीजों की मौत

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं, 22,121 लोग कोरोना से ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी कोरोना के 94,160 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 28,867 नए मामले आए, 31 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 28,867 नए मामले आए, 31 और मरीजों की मौत

Highlights

  • दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत पहुंची
  • दिल्ली में अभी कोरोना के 94,160 सक्रिय मामले हैं
  • पिछले 4 दिनों में 7 बच्चों की भी कोविड के कारण हुई मौत

Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 4 दिनों में 7 बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से 3 बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई और इस अवधि में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं, 22,121 लोग कोरोना से ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी कोरोना के 94,160 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार की संक्रमण दर तीन मई के बाद से सर्वाधिक रही, जोकि तब 29.6 प्रतिशत रही थी। इसके मुताबिक, जनवरी के महीने में अब तक 164 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इस बीच, पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे। 

कोविड के कारण अपनी नौ महीने की बेटी को खोने वाले सुनील कुमार (बदला हुआ नाम) ने कहा, ''हमें नहीं पता कि कैसे हमारी छोटी सी बच्ची संक्रमण की चपेट में आ गई। ना ही मैं और ना ही मेरी पत्नी संक्रमित हैं।'' वजीराबाद निवासी कुमार अपनी बेटी का चेकअप कराने संत परमानंद अस्पताल गए थे, जहां परीक्षण में सात जनवरी को बच्ची संक्रमित पाई गई। उसे अगले दिन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नौ जनवरी को उसकी मौत हो गई।