Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। साथ ही दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 89,819 है। 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25,363 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 68,411 मरीज होम आइसोलेशन में हैंथ। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.25 फीसदी जबकि रिकवरी दर 93.26 फीसदी दर्ज की गई। वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 17,09,970 हो गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 21,846 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 15,94,788 तक पहुंच गया है।
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 65,621 कोविड टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 54,141 RT-PCR टेस्ट और 11,480 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,40,60,063 हो गया है। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 32,983 है। दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.48 फीसदी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 2711 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 120 कोविड सस्पेक्ट हैं और 2591 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं। इन कुल 2591 मरीजों में 2241 दिल्ली से हैं और 350 दिल्ली से बाहर के हैं। इनमें से 835 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जिनमें से 123 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 738 कोरोना मरीज आईसीयू में हैं।
बता दें कि, दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे और 30 रोगियों की मौत हुई थी। महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली की जेलों में 99 कैदी और 88 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं: अधिकारी
दिल्ली की जेलों में कुल 99 कैदी और 88 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जेल अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 14 जनवरी तक 99 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 17 कैदी संक्रमण से उबर चुके हैं और 82 का इलाज चल रहा है। संक्रमित पाए गए 88 कर्मचारियों में से 14 संक्रमण से उबर चुके है और 74 का इलाज चल रहा है। दिल्ली के कारागार विभाग के तहत तीन प्रमुख जेलें तिहाड़, रोहिणी और मंडोली आती हैं। महानिदेशक (दिल्ली कारागार) संदीप गोयल ने कहा,''अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। ज्यादातर रोगियों का इलाज हमारी जेल के चिकित्सक कर रहे हैं।''