नई दिल्ली: दिल्ली की मंडोली सेंट्रल जेल में 17 और कैदियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 15 जून को कंवर सिंह की जेल में मौत होने के बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद जेल से कुल 29 कैदियों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इनमें से 17 कैदियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि 12 का नेगेटिव आया है।
यह सभी 29 कैदी जेल नंबर 14 की बैरक में थे। अब इनमें से पॉजिटिव पाए गए 17 कैदियों को अलग-अलग बैकर में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल के डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थय पर नजर रख रहे हैं और इलाज के लिए जरूरी कदम उदा रहे हैं। वहीं, नेगेटिव पाए गए 12 कैदियों को भी क्वार्ंटाइन करते हुए अलग-अलग बैकर में शिफ्ट किया गया है।
फिलहाल, दिल्ली की जेलों में अभी तक कुल पॉजिटिव पाए गए कैदियों की संख्या 40 हो गई है। इनमें से 16 ठीक हो गए जबकि एक कैदी की मौत हो गई और बाकियों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, कुल 46 जेल स्टाफ के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 12 लोग ठीक हो गए हैं और बाकियों का इलाज जारी है। यह आंकड़े 22 जून तक के हैं।