A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1904 नए मामले

Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1904 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे अधिक मामले हैं।

दिल्ली में लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना

Delhi coronavirus latest update news: दिल्ली में  कोरोना के नए मामलों को लेकर लगातार चिंता बढ़ता जा रही है। सोमवार (29 मार्च) को लगातार पांचवें दिन कोरोना के 1500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (29 मार्च) को कोरोना संक्रमण के 1904 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे अधिक मामले हैं। वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अबतक कुल 6,59,619 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 8 हजार के पार पहुंचे

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना सक्रमण की दर वर्तमान में 2.77 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 8032 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1411 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद दिल्ली में अबतक कुल 6,40,575 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1849 हुई

वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से 6 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतों का कुल आंकड़ा 11,012 पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1411  मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। साथ ही अब तक कुल 6,40,575 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में अभी कुल 4639 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1849 हो गई है। 

Image Source : TwitterDelhi coronavirus cases today 29 march 2021 latest update news

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 68,805 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,490 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 16,315 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 14471835 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,61,675 टेस्ट किए गए हैं।