A
Hindi News क्राइम VIDEO: टोल काटने पर जलती लकड़ी से पीटा, दबंगों की करतूत देख कांप जाएगी रूह

VIDEO: टोल काटने पर जलती लकड़ी से पीटा, दबंगों की करतूत देख कांप जाएगी रूह

झांसी में दबंगों ने टोल काटने पर टोलकर्मी की जलती लकड़ी और लात घूंसों से पिटाई कर दी। उसके बाद हुड़दंग मचाते हुए फरार हो गए। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

झांसी में दबंगों की करतूत- India TV Hindi झांसी में दबंगों की करतूत

झांसी में टोल टैक्स पर टोल मांगने से नाराज युवकों ने एक टोल कर्मी की जलती हुई लकड़ी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना झांसी- खजुराहो राजमार्ग पर सकरार थाना क्षेत्र के लुहारी टोल प्लाजा की है यहां पर पास के ही गांव के कुछ युवक अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वे सब कार लेकर टोल पर जा पहुंचे और वह बिना टोल दिए कार ले जाने की बात करने लगे तो वहां पर मौजूद कर्मी ने टोल चुकाने की बात कही। इस पर युवक वहां से टोल चुका कर तो चले गए लेकिन थोड़ी ही देर बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ सभी फिर से टोल पर जा पहुंचे।

टोल कर्मी खुद को ठंड से बचान के लिए अलाव ताप रहा था। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए युवकों ने बेल्ट डंडे से टोल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे टोलकर्मी बेसुध होकर गिर पड़ा और हमलावर टोल पर बी तोड़फोड़ करके भाग गए।

देखें वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आधी रात को युवक आए और बेल्ट, डंडे, पंच से टोलकर्मी को पीटने लगे। अलाव की जलती लकड़ी से भी सिर पर कई वार किए, तो टोलकर्मी बेसुध होकर गिर गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

(झांसी से आकाश राठौड़ की खबर)

Latest Crime News