Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर दो शातिर गाजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.10 क्विंटल गांजा(Ganja) बरामद किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने दीपक और शहजाद नाम के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इसे यूपी पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कार में भरकर ले जाया जा रहा 2.10 क्विंटल गांजा
सिंह के मुताबिक, दीपक और शहजाद के पास से कार में भरकर ले जाया जा रहा 2.10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। थाना प्रभारी के अनुसार, दीपक और शहजाद के दो साथी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इससे पहले भी पुलिस ने पकड़ी थी बड़ी खेप
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने मथुरा पुलिस के सहयोग से जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में करीब 4 करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि नोएडा एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने ओडिशा से चावल की भूसी की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रहीं 36 बोरियों में रखा चार करोड़ रुपये मूल्य का 15.16 क्विंटल गांजा बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
नोएडा एसटीएफ प्रभारी अक्षय प्रवीण त्यागी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप मथुरा के रास्ते भरतपुर की ओर बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही है। उन्होंने मथुरा पुलिस की मदद से ट्रक को मगोर्रा थाना क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर रोड पर रोक लिया और इसमें चावल की भूसी की बोरियों के बीच छिपाई गईं 36 बोरियों से करीब 15 क्विंटल गांजा बरामद किया।
Latest Crime News