A
Hindi News क्राइम Uttar Pradesh: बेटा बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटकर पिता को उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh: बेटा बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटकर पिता को उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े के लिए एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर कथित रूप से हत्या कर दी।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PIXABAY Representational Image

Highlights

  • घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की है
  • आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए थे: पुलिस
  • 'आरोपी के पिता की मौके पर ही हो गई थी मौत'

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बेहद खौफनाक और बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक जमीन के टुकड़े के लिए एक बेटे ने कथित रुप से अपने बूढ़े पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक(Additional Superintendent of Police) संजीव बाजपेई ने बताया कि मृतक (शरीफ) आज सुबह अपने खेत में ट्यूबवेल पर बैठे थे, उसी समय आरोपी ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक(शरीफ) के बेटे(बशीर) ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से लगातार कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।   

छोटे बेटे की पत्नी के नाम जमीन करना बना मौत का कारण

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले शरीफ के एक बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी एक बीघा जमीन छोटे बेटे की पत्नी के नाम कर दी थी। इसे लेकर बशीर अपने पिता से काफी नाराज था और इसी वजह से उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के धियरपुरा गांव की है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

छोटे भाई ने अपने भैया-भाभी को उतारा मौत के घाट

हालमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छोटे भाई ने दो साथियों के साथ मिलकर अपने भाई-भाभी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपसदा गांव में भोलानाथ यादव और उसके परिवार की हत्या महिलाओं से अवैध संबंध से उपजे विवाद और पैसों के लेन-देन के कारण हुई। उनके मुताबिक 29 सितंबर को सुबह टंडन बाड़ी में यादव परिवार की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था एवं मामले की जांच शुरू की गई थी। 

Latest Crime News