A
Hindi News क्राइम Uttar Pradesh: गोकशी करने वाले बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

Uttar Pradesh: गोकशी करने वाले बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

Uttar Pradesh: बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 5 जिन्दा कारतूस, 1 बिना नम्बर प्लेट की वैगनआर कार व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक अभियोग कई जिलों में पंजीकृत है।

गिरफ्तार अपराधी- India TV Hindi Image Source : TWITTER गिरफ्तार अपराधी

Highlights

  • दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है
  • दोनों बदमाश पूर्व में भी गोकशी के अभियोग में जेल जा चुके हैं
  • बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है

Uttar Pradesh: यूपी के नोएडा में थाना सेक्टर-39 पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात हुई मुठभेड़ हुई है। सेक्टर-41 के पास चेकिंग के दौरान वांछित गोकश बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी करवाई में गोली चलाई। गोली पैर में लगने के कारण 2 बदमाश कफील व बिलाल निवासीगण धौलाना, हापुड़ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है

बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 5 जिन्दा कारतूस, 1 बिना नम्बर प्लेट की वैगनआर कार व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है। दोनों बदमाश पूर्व में भी गोकशी के अभियोग में जेल जा चुके हैं तथा दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।

दोनों बदमाश थाना सेक्टर-39 से 2 अभियोगों में वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रुपए का इनाम घोषित था। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

ADCP ने इसे लेकर जानकारी दी

ADCP ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार रूपये के 02 इनामी बदमाश कफिल व बिलाल को गोली लगी है,दोनों घायल व गिरफ्तार हैं। उन्होंने कहा कि कब्जे से बिना नंबर प्लेट Wagon R कार, गोकशी में प्रयुक्त उपकरण व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

इससे पहले पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा था

बीते दिन आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दोपहर में मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शाद मियां खान ने बताया कि भंगेल गांव में आभूषण की दुकान चलाने वाले अंकुर गर्ग की दुकान में 24 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर दुकान से लाखों रुपये की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज दोपहर अर्जुन, योगेश, नरेश को गिरफ्तार किया। इनके पास से आभूषण की दुकान से चोरी की गई लाखों रुपये का सामान बरामद हुआ है।

Latest Crime News