Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना जगदीशपुर पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की साझा टीम ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 750 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई समैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार(International Market) में दो करोड़ रुपये आंकी गई है। अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि स्मैक तस्कर अभिषेक तिवारी को जामो तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
ASP पांडेय ने बताया कि दूसरा शातिर स्मैक तस्कर हम्माद मौके से फरार हो गया। पांडेय ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से बरामद स्मैक की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। एएसपी ने बताया कि अभिषेक तिवारी गांव मेलापुर थाना शिवरतनगंज तथा फरार आरोपी हम्माद निवासी गांव वरसंडा थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक तिवारी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम(NDPS Act ) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।
लखनऊ में भी पकड़ा गया था स्मैक तस्कर
हालही में लखनऊ एसटीएफ(STF) ने हरदोई पुलिस के साथ मिलकर इंटरस्टेट स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग एक करोड़ की स्मैक व एक कार बरामद की थी। बुधवार सुबह लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी के नेतृत्व में टीम तस्कर की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कछौना पुलिस टीम के साथ एसटीएफ ने कटियामऊ के पास नाकेबंदी की। इस दौरान सफेद रंग की कार हरदोई की ओर से आते दिखी। पुलिस ने कार को रोककर जब तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के नीचे एक किलो स्मैक बरामद हुई।
Latest Crime News