A
Hindi News क्राइम Uttar Pradesh: यूपी के एक मशहूर गांव में चली ताबड़तोड़ गोली, एक युवक की मौत; एक घायल

Uttar Pradesh: यूपी के एक मशहूर गांव में चली ताबड़तोड़ गोली, एक युवक की मौत; एक घायल

Uttar Pradesh: पुलिस ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले आदर्श मिश्रा मंगलवार को अपने दोस्त विपिन मिश्रा के साथ गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • घात लगाकर बैठे हमलावरों ने की फायरिंग
  • डॉक्टरों ने आदर्श मिश्रा को किया मृत घोषित
  • ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Uttar Pradesh: पूरी दुनिया में ‘संगीतज्ञों के गांव’ के रूप में मशहूर उत्तर प्रदेश का हरिहरपुर गांव मंगलवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाशों ने संगीतकारों के एक परिवार से जुड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

घात लगाकर बैठे हमलावरों ने की फायरिंग

पुलिस ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले आदर्श मिश्रा मंगलवार को अपने दोस्त विपिन मिश्रा के साथ गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में आदर्श और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

उन्होंने बताया कि दोनों को आनन-फानन में लक्षिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विपिन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वारदात से आक्रोशित हरिहरपुर के ग्रामीणों ने लक्षिरामपुर स्थित अस्पताल के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित

सूत्रों के मुताबिक, कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और अधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि आदर्श की हत्या का आरोप गोल्डी यादव नामक युवक पर है, जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन चला रहा था। आर्य के मुताबिक, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं।

हरिहरपुर गांव को ‘संगीतज्ञों का गांव’ भी कहा जाता है

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने पर भी विचार किया जाएगा। आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव को ‘संगीतज्ञों का गांव’ भी कहा जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में इस गांव में आए थे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की थी। 

Latest Crime News