A
Hindi News क्राइम पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर की कार्रवाई

पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 

UP police, UP police hoodlums, UP police SOS, UP police hoodlums molesting girls- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/UPPOLICE REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मनचलों ने 7 अगस्त को बरेली प्रयागराज संगम स्पेशल और देहरादून वाराणसी जनता स्पेशल में छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई थी। यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में बताते हुए लोगों से ऐसी किसी भी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है।


बीते 7 अगस्त को RPF और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए चंदन सिंह नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'वाराणसी जनता स्पेशल 04266, बोगी संख्या डी2 में 8-9 लड़कों का झुंड हुड़दंग मचा रहा है। बोगी में महिलाओं की भी संख्या है और तेज ध्वनि में आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया जा रहा है। राह चलते राहगीरों को भी कुछ न कुछ बोले जा रहे हैं।' चंदन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जीआरपी उत्तर प्रदेश ने त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद चंदन ने उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दिया।

वहीं, 7 अगस्त को ही एक यात्री ने रेल मंत्रालय और यूपी पुलिस समेत कई अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'ट्रेन नंबर 04308 में बोगी नंबर डी2 में सीट नंबर 101 पर बैठी लड़की को कुछ मनचले तंग कर रहे हैं। कृपया रेल पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजें। लड़की असहज महसूस कर रही है। कृपया अनहोनी से बचाएं।' यात्री द्वारा एसओएस मिलने के बाद यूपी पुलिस ने जीआरपी हेडक्वॉर्टर को त्वरित कार्रवाई के लिए मैसेज भेजा। कुछ ही मिनट के अंदर पुलिस बोगी में पहुंच गई और मनचलों को काबू में कर लिया।

Latest Crime News