Hindi Newsक्राइमयूपी: लड़के ने इस्लामी शिक्षा के लिए मदरसे में लिया था दाखिला, टीचर ने कर दिया रेप, हुआ फरार
यूपी: लड़के ने इस्लामी शिक्षा के लिए मदरसे में लिया था दाखिला, टीचर ने कर दिया रेप, हुआ फरार
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक मदरसे में रहने और पढ़ने वाले 13 साल के लड़के के साथ टीचर ने रेप किया है। नाबालिग लड़के का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हाफिज मामून ने उसके साथ अप्राकृतिक रेप किया है।
Published : Jan 30, 2023 23:14 IST, Updated : Jan 30, 2023, 23:14:12 IST
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के लोनी इलाके की मस्जिद के एक मदरसे में रहने और पढ़ने वाले 13 साल के लड़के के साथ शिक्षक ने रविवार रात रेप किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) रजनीश उपाध्याय ने कहा कि पांच महीने पहले नाबालिग लड़के को इस्लामी शिक्षा के लिए मदरसे में दाखिल किया गया था।
मदरसे के शिक्षक हाफिज मामून पर आरोप
नाबालिग लड़के का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हाफिज मामून ने उसके साथ अप्राकृतिक रेप किया है। सोमवार की सुबह वह मदरसे से बाहर आया और किसी अजनबी का मोबाइल फोन लेकर उसने अपने पिता को आपबीती सुनाई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम को लड़के के पिता ने लोनी पहुंचकर हाफिज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
एसीपी उपाध्याय ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के बाद फरार चल रहे हाफिज को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें भेजी गई हैं।