A
Hindi News क्राइम Instagram पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का रैकेट चलाता था यूपी का इंजीनियर, CBI ने पकड़ा

Instagram पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का रैकेट चलाता था यूपी का इंजीनियर, CBI ने पकड़ा

अनपरा का रहने वाला नीरज यादव 2019 से ऑनलाइन रैकेट चला रहा था, और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कर रहा था

Child Pornography, Child Pornography racket, Delhi Child Pornography, Child Pornography CBI- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक इंजीनियर द्वारा चलाए जा रहे कथित ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक इंजीनियर द्वारा चलाए जा रहे कथित ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट को उत्तर प्रदेश में रहने वाला एक इंजीनियर कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सोनभद्र के अनपरा निवासी नीरज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके पास बीटेक की डिग्री है। उन्होंने बताया कि यादव लॉकडाउन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में काम कर रहा था।

ऑनलाइन लेता था पेमेंट
अधिकारियों ने मामले के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि अनपरा का रहने वाला नीरज यादव 2019 से ऑनलाइन रैकेट चला रहा था, और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार नीरज यादव ने व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और कई अन्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री तमाम व्यक्तियों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर बाल यौन शोषण सामग्री और बाल पोर्नोग्राफी सामग्री के लिए ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे लेता था। अधिकारियों ने बताया कि नीरज यादव से विस्तार से पूछताछ की गई है तथा अन्य व्यक्ति भी जांच के दायरे में हैं।

कई अन्य जांच के दायरे में
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने यादव के सोनभद्र जिले में स्थित उसके आवास पर छापेमारी की है जहां से उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यादव के मोबाइल फोन को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है। CBI प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘आरोपी आपत्तिजनक सामग्री की बिक्री के लिए इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दे रहा था, जिसमें बाल पोर्नोग्राफिक सामग्री भी शामिल थी। साथ ही यह भी आरोप है कि आरोपी ने अलग-अलग ईमेल आईडी का उपयोग करके क्लाउड स्टोरेज और फाइल होस्टिंग सेवा पर अलग-अलग खाते खोले और बाल पोर्नोग्राफी सहित आपत्तिजनक सामग्री संग्रहीत की।’

Latest Crime News