तिरुवनंतपुरम: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) के खिलाफ कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी की शिकायत पर धोखाधड़ी (Fraud case) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि लियोनी लगभग 29 लाख रुपये लेने के बाद कोच्चि में 2019 में हुए वेलेंटाइन डे कार्यक्रम में शरीक नहीं हुई थीं। लियोनी शनिवार को जब पूवर रिजॉर्ट में थीं तब कोच्चि की अपराधा शाखा इकाई ने उनसे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया।
धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया, ''अभिनेत्री (Sunny Leone) के खिलाफ शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और हम तथ्यों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।'' आयोजकों का कहना है कि ''बिग बॉस'' की पूर्व प्रतिभागी लियोनी कार्यक्रम में शरीक नहीं हुई थीं।
सनी लियोनी का क्या कहना है?
वहीं, लियोनी ने कहा है कि वह दो बार आईं लेकिन कार्यक्रम हुआ ही नहीं था। कई बार स्थगित होने के बाद आखिरकार यह कार्यक्रम कोच्चि के निकट अंगामल्ली में एडलक्स इंटरनेशनल सम्मेलन केन्द्र में आयोजित होना है।
'आयोजकों ने कई बार कार्यक्रम में बदलाव किया'
लियोनी का कथित रूप से कहना है कि आयोजकों ने कई बार कार्यक्रम में बदलाव किया और ऐसा उनकी अनुपलब्धता के कारण नहीं किया गया और उन पर अब भी 12 लाख रुपये बकाया हैं।
Latest Crime News