Sudhir Suri Murder: अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह को जिला अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी संदीप को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं इस बीच सुधीर सूरी का पोस्टमॉर्टम भी हो गया है। पोस्टमॉर्टम और सिटी स्कैन रिपोर्ट में पाया गया कि सुधीर सूरी को 4 गोलियां लगी थीं। सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम शनिवार को अमृतसर के राजकीय चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) में किया गया।
शरीर में कहां और कितनी गोलियां निकलीं
शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी का पोस्टमॉर्टम हो गया है। सिटी स्कैन रिपोर्ट में पाया गया कि सुधीर सूरी को 4 गोलियां लगी थीं। 2 गोलियां उनकी छाती के पास लगी हैं। जबकि एक गोली पेट के पास और एक गोली कंधे को लगकर निकल गई है। अब शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे घर ले जाया गया है जहां से सूरी के शव को अंतिम दाह के लिए ले जाया जायेगा। पोस्टमॉर्टम के दौरान जीएमसी के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर की हत्या
बता दें कि 58 साल के सुधीर सूरी की शुक्रवार को अमृतसर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेते लमय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पांच गोली मारी गईं थी। सूरी शहर में सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, कुछ हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई प्रतिमाएं कथित तौर पर सड़क किनारे पाई गई थीं, जिसे सूरी ने बेअदबी बताया था।
पंजाब पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल 32 बोर का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया है। सन्नी की प्रदर्शन स्थल के पास कपड़े की एक दुकान है। अधिकारियों ने बताया कि सूरी के मकान के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने शहर में कई अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार शाम को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था।
Latest Crime News