गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ पुलिस थानांतर्गत ग्राम बीलखेड़ा एवं डोबरा में वनभूमि पर कब्जे को लेकर दो समुदाय के बीच रविवार को हुए पथराव में कम से कम सात लोगों घायल हुए हैं। फतेहगढ़ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह बुन्देला ने बताया कि इस घटना में एक गुट के करीब सात लोगों को पत्थर लगने से चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि दूसरे गुट के भी दो लोग इस घटना में घायल हुए हैं। हम उनका पता लगा रहे हैं, ताकि उन्हें भी मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके। बुन्देला ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने हिंसा में शामिल इन लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई है। उन्होंने बताया कि करीब 50 बीघा वनभूमि के कब्जे को लेकर हुए उक्त विवाद में दोनों पक्षों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बुन्देला ने कहा कि क्षेत्र में घटनास्थल पर सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है और अब इलाके में पूरी तरह से शांति है।
Latest Crime News