नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी इलाके में हेलीपैड के पास एनकाउंटर हुआ है। दरअसल दिल्ली पुलिस एक स्नैचर को वैन में लेकर जा रही थी, तभी बदमाश ने पुलिस से पेशाब के बाहने से गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतरते ही एक पुलिस वाले की पिस्टल छीन कर गोलियां चला दीं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही अपराधी पेशाब के बहाने से पुलिस की गाड़ी से उतरा, उसने एक कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर दो गोलियां चला दीं, जिसमें से एक गोली हेड कांस्टेबल जसविंदर को लगी। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर फायर में हेड कांस्टेबल जसविंदर ने भी एक गोली चलाई जो आरोपी को लगी जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार रात थाना बीटा-2 पुलिस चुहड़पुर अंडरपास के पास जांच कर रही थी। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया लेकिन बदमाश मौके से भागने लगा। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली वसीम नामक बदमाश के पैर में लगी है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वसीम की गिरफ्तारी पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के प्रयास तथा थाना लूट के प्रयास के मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि उसके ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
Latest Crime News