A
Hindi News क्राइम कुरियर से हो रही थी दुर्लभ पक्षियों की तस्करी, जानिए- कैसे फूटा भांडा

कुरियर से हो रही थी दुर्लभ पक्षियों की तस्करी, जानिए- कैसे फूटा भांडा

जयपुर में विदेश डाकघर के जरिए हो रही बर्ड तस्करी के खिलाफ कस्टम विभाग ने कार्रवाई की।

कुरियर से हो रही थी दुर्लभ पक्षियों की तस्करी, जानिए- कैसे फूटा भांडा- India TV Hindi कुरियर से हो रही थी दुर्लभ पक्षियों की तस्करी, जानिए- कैसे फूटा भांडा

जयपुर: जयपुर में विदेश डाकघर के जरिए हो रही बर्ड तस्करी के खिलाफ कस्टम विभाग ने कार्रवाई की। दरअसल, कस्टम विभाग को गड़बड़ी का सन्देह हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों ने दो पार्सलों की जांच की और पाया कि इनमें जंगली पक्षियों की तस्करी की जा रही है। पकड़े गए पार्सलों में शतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज थी, जिन्हें विदेश भेजा जा रहा था।

यह दोनों वन्य जीव हैं और इनके निर्यात पर वन्य जीव कानून के तहत प्रतिबंध लगा हुआ है। कस्टम विभाग ने दोनों पार्सलों से शतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज बरामद करने के बाद वन अधिकारियों को भी जांच में शामिल किया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने जीवों के अंगों की जांच की। उन्होंने पाया कि पक्षियों का कोई अंग गायब नहीं है।

यह पूरी कार्रवाई कस्टम आयुक्त सुभाष चंद अग्रवाल के निर्देशन में की गई। विभाग इसके आगे की कार्रवाई भी कर रहा है। दरअसल, विभाग को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

Latest Crime News