हापुड़. भारत में जब भी भाईयों के बीच के रिश्ते की बात होती है तो राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मिसालें दी जाती हैं। सभी माता-पिता अपने बच्चों को राम-लक्ष्मण जैसा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ सामाजिक तानाबाना भी बदला है, जिस वजह से कई जगहों पर भाईयों के बीच में खराब संबंध और धोखाधड़ी की खबरें भी आती रहती हैं।
ताजा मामला सामने आए है उत्तर प्रदेश के हापुड़ से, जहां कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही भाई के साथ ऐसा धोखा किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल आरोपी युवक ने अपने भाई के नाम से फर्जी कागज बनवाकर उसके खाते से 19 लाख रुपये निकाल लिए और अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिए।
मामले का खुलासा होने पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक धर्मेंद्र मोहन ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यू शिवपुरी मोहल्ला निवासी पंकज गोयल ने अपने भाई अमित गोयल की कंपनी के खाते से धोखाधड़ी कर 19 लाख रुपये निकाल लिए और अपनी पत्नी प्रियंका गोयल के खाते में जमा करा दिए। पुलिस ने पंकज गोयल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें- भाई ने बहन के प्रेमी की गला रेतकर हत्या की, तलवार बरामद
पढ़ें- खाप पंचायत ने पुरुष, महिला को सार्वजनिक रूप से नहाने के लिए मजबूर किया
Latest Crime News