मुंबई: इंसानों में दोस्ती के रिश्ते को बड़ा रिश्ता माना जाता है लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसा कर देते हैं कि दोस्ती का रिश्ता ही कलंकित हो जाता है। चंद रुपयों के लिए लोग अपने वर्षों पुराने रिश्ते की पवित्रता दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई में, जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर से हजार या 10 हजार नहीं बल्कि लगभग 75 लाख रुपए ही उड़ा दिए। पीड़ित दोस्त ने पुलिस में चोरी की शिकायत की और जब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ तो उसे भरोसा ही नहीं हुआ।
24 अप्रैल की रात को हुई थी चोरी
काशी मीरा की क्राइम ब्रांच यूनिट की एक टीम ने 24 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता राजीव मेहरा के घर का ताला तोड़ कर 74 लाख रुपयों से ज्यादा की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज 4घंटे के अंदर ही आरोपी चोर को मीरा रोड से पकड़ कर चोरी गए 74 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मीरा रोड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला किया है।
आरोपी ने चोरी के सामान को अपने ही घर में छिपाया
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि 40 साल के आरोपी का संजीव कुमार सिंह उर्फ नेता ने 24 तारीख रात 10 बजे से सुबह 8 के दरम्यान हथौड़े और कटर की मदद से अपने दोस्त राजीव मेहरा के घर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद वह बेडरूम में मौजूद अलमारी से 70 लाख कैश, सोने चांदी के गहने सहित दूसरे कीमती सामान चुराकर ले गया और उन्हें अपने घर मे छिपाए दिए। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच यूनिट के अधिकारियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी और दूसरे साक्ष्य जुटा कर आरोपी को 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी गए पैसे और सोने-चांदी के गहने और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार जब्त किए हैं।
(रिपोर्ट - हनीफ पटेल)
Latest Crime News