A
Hindi News क्राइम टॉयलेट में फ्लश नहीं करने पर हुआ विवाद, चाकू गोदकर और रॉड से हमलाकर की हत्या

टॉयलेट में फ्लश नहीं करने पर हुआ विवाद, चाकू गोदकर और रॉड से हमलाकर की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि टॉयलेट में फ्लश नहीं करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसपर चाकू और रॉड से हमला किया गया।

टॉयलेट में फ्लश नहीं करने पर चाकू गोदकर हत्या।- India TV Hindi Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE टॉयलेट में फ्लश नहीं करने पर चाकू गोदकर हत्या।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शौच के बाद फ्लश ना करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई वह कबाड़ का काम करता था। बताया जा रहा है कि साझा शौचालय में फ्लश न चलाने को लेकर पड़ोसियों से उसका विवाद हो गया। इसी चक्कर में उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुधीर (18) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सीने, सिर और चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे। उसने बताया यह वार रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से किए गए थे। वहीं उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना में घायल उसके भाई प्रेम (22) का उपचार जारी है, जबकि उसके दोस्त सागर को छुट्टी दे दी गई है। 

चाकू और रॉड से किया हमला

दरअसल, पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी की गली नंबर 6 में एक इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले एक परिवार और दोनों भाइयों के बीच शुक्रवार देर रात को विवाद हो गया था। पुलिस के अनुसार, भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20), राहुल (18) और एक नाबालिग लड़के ने तीनों युवकों पर तब हमला कर दिया, जब सुधीर ने शौचालय में फ्लश न चलाने पर आपत्ति जताई। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्ष इमारत की पहली मंजिल पर किराएदार थे और उनका शौचालय एक ही था। झगड़ा तब शुरू हुआ, जब भीकम के सबसे छोटे बेटे ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया।’’ 

कबाड़ का काम करता था युवक

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा भीकम और उसके परिवार को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं पड़ोसी सागर मलिक ने बताया कि पीड़ितों को रॉड और चाकुओं से पीटा गया। उन्होंने कहा, ‘‘भीकम के परिवार ने पुलिस को फोन करके बताया कि उनकी मां पर हमला हुआ है।’’ उसी इमारत में रह रहे सुधीर के चचेरे भाई संजीव सक्सेना ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे हुई। सुधीर मैनपुरी का रहने वाला था और अपने भाई के साथ 3000 रुपये मासिक के किराये के कमरे में रहता था। सुधीर का भाई ई-रिक्शा चलाता है। वहीं भीकम सिंह इमारत की निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की दुकान पर काम करता है और करीब 45 दिन पहले ही इस इमारत में सपरिवार रहने आया था। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'

राज्यसभा के लिए TMC ने भरी हुंकार, घोषित किया प्रत्याशी का नाम

Latest Crime News