A
Hindi News क्राइम हिरेन मौत केस: सचिन वाजे ने HC में दायर की याचिका, गिरफ्तारी को बताया अवैध

हिरेन मौत केस: सचिन वाजे ने HC में दायर की याचिका, गिरफ्तारी को बताया अवैध

मनसुख हिरेन मौत मामले में विवादों में घिरे मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में वजे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है।

हिरेन मौत केस: सचिन वाजे ने HC में दायर की याचिका, गिरफ्तारी को बताया अवैध- India TV Hindi Image Source : PTI हिरेन मौत केस: सचिन वाजे ने HC में दायर की याचिका, गिरफ्तारी को बताया अवैध

मुंबई: मनसुख हिरेन मौत मामले में विवादों में घिरे मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में वजे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। इसके साथ ही सचिन वाजे याचिका में कहा कि उनके खिलाफ बिना सबूत के कार्रवाई की गई है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में सचिन वाजे ने कहा, "उनकी गिरफ्तारी अवैध हैं। सिर्फ शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। NIA ने गिरफ्तार करते वक्त नियमों का पालन नहीं किया।" फिलहाल, उनकी याचिका पर कब सुनवाई होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

सचिन वजे के वकील सनी पुनमिया ने याचिका दायर करने की जानकारी दी। उन्होंने ने रविवार को कहा, "देर रात तक उनकी याचिका की लिस्टिंग हो जाएगी, जिसके बाद पता चलेगा कि याचिका पर पहली सुनवाई कब होगी।" उल्लेखनीय है कि हिरेन की पत्नी ने वाजे पर उनके पति की संदिग्ध मौत में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही NIA ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात को गिरफ्तार किया था।

रविवोर को सचिन वाजे को कोर्ट ने 25 मार्च तक के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया है। इसके बाद ही अब सचिन वजे के वकील सनी पुनमिया ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर वाजे की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। बता दें कि शिवसेना लगातार वाजे के पक्ष में बयान दे रही है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि एनआईए द्वारा शनिवार देर रात गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे ‘ईमानदार, सफल अधिकारी और एक अच्छे जांचकर्ता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वाजे को गिरफ्तार करना पुलिस के अधिकारों का अतिक्रमण करना और उनकी क्षमताओं पर हमला करने जैसा है।

वहीं, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे का समर्थन करने के लिए शिवसेना की रविवार को आलोचना की। फडणवीस ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर भी सवालिया निशान लगाता है, जो वाजे को बचा रही है। 

Latest Crime News