नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में एक हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जब एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे 2 किडनैपर्स को पब्लिक ने पकड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन ये किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए थे। अब इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों उपेंद्र और धीरज को गिरफ्तार कर लिया है।
उपेंद्र बच्ची का चाचा है उसी ने किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। जिसमे उपेंद्र का साथ उसके दोस्त धीरज ने दिया था। धीरज की मोटर साईकल पर ही दोनों किडनैपर बच्ची को अगवा करने गए थे। फिलहाल, फरार किडनैपर्स की तलाश की जा रही है। चाचा को बिज़नेस में घाटा हुआ था जिसके लिए उसने अपनी भतीजी की किडनेपिंग की साजिश तैयार की थी।
शकरपुर किडनैपिंग में जो अरेस्ट हुए है वो चाचा उमेंद्र और उसका दोस्त धीरज है, चाचा ने प्लानिंग की, बाइक धीरज की है। उसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इनके दो और दोस्त गए थे किडनैपिंग करने, जो सीसीटीवी में आरोपी है उनकी तलाश जारी है।
आपको बता दे कि शकरपुर इलाके के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए 2 किडनैपर्स बच्ची को अपहरण करने की कोशिश करने लगे। बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़ कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की।
Latest Crime News