चांगलांग: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग ज़िले में शनिवार को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN-KYA) के विद्रोही शिविर का सेना और पुलिस ने मिलकर भंडाफोड़ किया और कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए । ऑपरेशन को भारतीय सेना की 14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर अंजाम दिया । सुरक्षाबलों ने इस शिविर से एक मैगजीन के साथ एक AK-47 राइफल, 50 राउंड गोला बारूद, 6 डेटोनेटर, 3 प्लास्टिक विस्फोटक और संदिग्ध विस्फोटक पाउडर बरामद किया।
चांगलांग ज़िले के पुलिस अधीक्षक (SP) मिहिन गैम्बो ने बाता- '14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस 17 मार्च से मियाओ-विजयनगर रोड के 22 मील क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चला रही है। इस दौरान NSCN-KYA विद्रोहियों के एक शिविर का भंडफोड़ किया है।'
पुलिस अधीक्षक ने बताया- 'हमने इलाके से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है । सैनिकों के इलाके में पहुंचने से पहले विद्रोही इलाके से भाग चुके थे। चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग ज़िलों में NSCN के कई समूह अभी भी सक्रीय हैं। इनपुट- एएनआई
Latest Crime News