A
Hindi News क्राइम अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में NSCN-KYA शिविर का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला, बारूद और हथियार बरामद

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में NSCN-KYA शिविर का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला, बारूद और हथियार बरामद

ऑपरेशन को भारतीय सेना की 14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर अंजाम दिया । सुरक्षाबलों ने इस शिविर से एक मैगजीन के साथ एक AK-47 राइफल, 50 राउंड गोला बारूद, 6 डेटोनेटर, 3 प्लास्टिक विस्फोटक और संदिग्ध विस्फोटक पाउडर बरामद किया।    

NSCN-KYA camp busted in Arunachal Pradesh's Changlang- India TV Hindi Image Source : ANI NSCN-KYA camp busted in Arunachal Pradesh's Changlang

Highlights

  • चांगलांग में NSCN-KYA शिविर का भंडाफोड़
  • भारी मात्रा में गोला, बारूद और हथियार बरामद
  • चांगलांग, तिरप, लोंगडिंग में NSCN के कई समूह सक्रीय- SP

चांगलांग: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग ज़िले में शनिवार को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN-KYA) के विद्रोही शिविर का सेना और पुलिस ने मिलकर भंडाफोड़ किया और कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए । ऑपरेशन को भारतीय सेना की 14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर अंजाम दिया । सुरक्षाबलों ने इस शिविर से एक मैगजीन के साथ एक AK-47 राइफल, 50 राउंड गोला बारूद, 6 डेटोनेटर, 3 प्लास्टिक विस्फोटक और संदिग्ध विस्फोटक पाउडर बरामद किया।    

चांगलांग ज़िले के पुलिस अधीक्षक (SP) मिहिन गैम्बो ने बाता- '14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस 17 मार्च से मियाओ-विजयनगर रोड के 22 मील क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चला रही है। इस दौरान NSCN-KYA विद्रोहियों के एक शिविर का भंडफोड़ किया है।'  

पुलिस अधीक्षक ने बताया- 'हमने इलाके से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है । सैनिकों के इलाके में पहुंचने से पहले विद्रोही इलाके से भाग चुके थे। चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग ज़िलों में NSCN के कई समूह अभी भी सक्रीय हैं। इनपुट- एएनआई

Latest Crime News