A
Hindi News क्राइम नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कबूली हत्या की बात

नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कबूली हत्या की बात

नोएडा पुलिस को मंगलवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। नोएडा के ​थाना सेक्टर 39 में तहत पुलिस दल ने एक इमानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

<p>Noida Police</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER Noida Police

नोएडा पुलिस को मंगलवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। नोएडा के ​थाना सेक्टर 39 में तहत पुलिस दल ने एक इमानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए रिंकू उर्फ रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। रिंकू पर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा था। पुलिस की पूछताछ में रिंकू ने सौरभ तोमर की हत्या कर शव नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली है। रिंकू के पास से एक मोटर साइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने सेक्टर 39 में हाजीपुर अंडरपास के पास से रिंकू को गिरफ्तार किया है। रिंकू की पुलिस को सौरभ तोमर की हत्या के मामले में तलाश थी। इस मामले में अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार सौरभ के भाई हिमांशु तोमर की शिकायत पर पुलिस ने रमेश कुमार, मैसी उर्फ महेश, रिंकू उर्फ रंजीत, राजेंद्र, रमेश की पत्नी प्रीति और रिंकू की पत्नी अफसाना को नामजद किया था। इनमें से रिंकू के अलावा सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Latest Crime News