नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में डीआरडीओ के जूनियर वैज्ञानिक के अपहरण कर फिरौती का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 लोग फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अपहरणकर्ताओं ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फंसा कर उसके परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरोती मांगी थी।
डीआरडीओ के वैज्ञानिक की पत्नी ने बीते शनिवार को उनके पती के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। उन्होनें बताया कि मेरे पति 5:30-6 बजे के बीच घर का सामान लाने के लिए अपनी होंडा सिटी कार से सिटी सेंटर नोएडा गए थे, जो वापस नहीं लौटे। रात 11 बजे मेरे पति ने मुझे कॉल कर के बताया कि मुझे कुछ अज्ञात लोगों ने पकड कर एक कमरे में बंद कर रखा है, और पैसे मांग रहे है। जिसके बाद मुझे एक अन्य नंबर से कॉल आया और उन्होनें 10 लाख रुपए फिरोती का इंतजाम करने को कहा। ऐसा नही करने पर उन्होनें मेरे पति को जान से मार देने की धमकी दी।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने 3 टीमों का गठन कर जांच शुरू की और सेक्टर 41 के ओयो होटल से वैज्ञानिक को झूड़ा लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 लोग भागने में कामयाब हुए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Latest Crime News