Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कथित ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाने में एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवती का आरोप है कि रेप के बाद वह गर्भवती हो गई और युवक व उसके परिजनों ने उसका गर्भपात करवा दिया।
‘मुस्लिम युवक ने बताया था हिंदू नाम’
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम जनपद की रहने वाली एक युवती ने सेक्टर-49 थाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती की शिकायत के मुताबिक, आरिफ खान नाम के एक युवक ने अपना नाम अरिकान राणा बताकर उसके साथ प्रेम संबंध बनाए। कुमार ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक होटल में उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
‘प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन करवा दिया’
युवती का आरोप है कि आरोपी ने अपने पिता सलीम खान और अन्य लोगों से मुलाकात करवाई, जिन्होंने शादी का भरोसा देकर उसका अबॉर्शन करवा दिया। कुमार ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि अब युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कुमार के मुताबिक, इस मामले में पहले गुरुग्राम जिले के सेक्टर-5 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा अब वहां से ट्रांसफर होकर नोएडा आ गया है।
Latest Crime News