A
Hindi News क्राइम नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर गलत, वीडियो जारी करके दी जानकारी

नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर गलत, वीडियो जारी करके दी जानकारी

निशा दहिया ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो में कहा, "हैलो, मेरा नाम निशा है और मैं सीनियर नेशनल खेलने गोंडा आई हूं और मैं बिलकुल ठीक हूं।"

नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर गलत, गोंडा में हैं और सुरक्षित हैं- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर गलत, गोंडा में हैं और सुरक्षित हैं

सोनीपत (हरियाणा): हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की महिला पहलवान निशा दहिया और उनके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या का दावा करने वाली खबरें गलत हैं। निशा दहिया ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो में कहा, "हैलो, मेरा नाम निशा है और मैं सीनियर नेशनल खेलने गोंडा आई हूं और मैं बिल्कुल ठीक हूं।"

बता दें कि पहले खबर आई थी कि सोनीपत के गांव हलालपुर में अज्ञात बदमाशों ने नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया, उनके भाई सूरज और उनकी मां धनपति को गोली मार दी, जिसमें निशा और उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, अब निशा ने वीडियो जारी करके इस जानकारी की गलत बताया है। देखें वीडियो-

हालांकि, यह सही है कि सोनीपत में निशा दरिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या हुई है। उनकी मां को भी गोली मारी गई है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन, यह निशा दरिया और नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया (जिन्होंने वीडियो जारी कर सुरक्षित होने की बात कही है) दोनों अलग-अलग हैं।

सोनीपत के SP ने बताया, "यह निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत से संबंधित है और वह अभी एक कार्यक्रम में है।"

Latest Crime News