A
Hindi News क्राइम बच्चे को दी पढ़ाई की नसीहत,जाते-जाते बची जान; सरेआम नाबालिग ने अपने पूर्व टीचर पर चाकू से किया हमला

बच्चे को दी पढ़ाई की नसीहत,जाते-जाते बची जान; सरेआम नाबालिग ने अपने पूर्व टीचर पर चाकू से किया हमला

महाराष्ट्र का राजधानी मुंबई से एक डरावना और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने पब्लिक प्लेस में अपने पूर्व ट्यूशन शिक्षक को चाकू मारने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

नाबालिग ने सरेआम अपने पूर्व में रहे ट्यूशन टीचर के ऊपर चाकू किए वार - India TV Hindi Image Source : PIXABAY नाबालिग ने सरेआम अपने पूर्व में रहे ट्यूशन टीचर के ऊपर चाकू किए वार

Crime News of Mumbai: देश के विभिन्न हिस्सों से कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो आत्मा को झगझोड़ कर रख देती हैं। ऐसी ही महाराष्ट्र का राजधानी मुंबई से एक डरावना और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने सरेआम अपने पूर्व में रहे ट्यूशन टीचर के ऊपर चाकू से हमला किया। मामले में आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

'पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए नसीहत दी थी'
खबर के मुताबिक मंबई में एक सार्वजनिक जगह पर एक नाबालिग ने अपने ट्यूशन शिक्षक पर को चाकू से वार किए। आरोपी को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन वह नहीं रूका। दरअसल, आरोपी को कुछ समय पहले ही उसके पुराने शिक्षक ने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए नसीहत दी थी। जानकारी के मुताबिक यह घटना मीरा रोड पर हुई, घटना के एक वीडियो में नाबालिग को राजू ठाकुर (26) के पेट में चाकू मारते हुए सीसीटीवी में रिकोर्ड हो गया। शिक्षक कुछ किशोरों के साथ बातचीत कर रहा है, तभी नाबालिग उसकी ओर आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस क्लास में छात्र की पिटाई करने के एंगल से भी कर रही जांच
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या छात्रों के लिए कोचिंग क्लास चलाने वाले ठाकुर ने क्लास में छात्र की पिटाई की थी। दोनों के बीच बहस हुई क्योंकि ठाकुर ने किशोर को "अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित न करने" और "महिला छात्रों से निकटता" के लिए डांटा था। ठाकुर ने एक छात्रा को उसके साथ बातचीत करने से बचने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा था, जिससे नाबालिग और नाराज हो गई। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं और हमले में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें: आजादी का जश्न, तिरंगे में रंगा पूरा कश्मीर; हजारों लोग तिरंगा रैली में शामिल

 

 

 

Latest Crime News