मुंबई (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंप दी गई है। शुरुआत में मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी, लेकिन मनसुख हिरेन की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच ATS को सौंप दी थी।
महाराष्ट्र ATS मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन की मौत, दोनों मामलों की जांच कर रही थी। लेकिन, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को यह जांच सौंप दी है। NIA अपने तरीके से जांच करेगी। बता दें कि विस्फोटकों के साथ जो गाड़ी मुकेश अंबानी घर के बाहर मिली थी, वह मनसुख हिरेन की ही थी, जो घटना से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी।
पुलिस ने बताया था कि हीरेन (46) ठाणे में मुंबई-रेती बंदर रोड पर खाड़ी के किनारे शुक्रवार की सुबह मृत पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्राप्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि हीरेन के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हीरेन के विसरा को संरक्षित रखा गया है और रासायनिक विश्लेषण के लिए मुंबई के कलिना में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि डूबने से हीरेन की मौत होने की आशंका है।
मनसुख की पत्नी विमला ने शुक्रवार को कहा था कि गुरुवार रात 8 बजे कांदिवली क्राइम ब्रांच से किसी तावड़े नाम के अधिकारी का फोन आया था। इसके बाद मनसुख ने कहा था कि वे जल्द ही उनसे मिलकर लौटेंगे।
मनसुख की पत्नी ने बताया कि जब उन्होंने रात को 10 बजे पर मनसुख को फोन किया तो उनका फोन बंद आया और जब वह रात 1 बजे तक नहीं लौटे तो परिवार ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
गौरतलब है कि विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को इस घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की मांग की थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को मामले की जांच NIA को सौंप दी।
Latest Crime News