गर्लफ्रेंड का गला काटकर युवक बोला- ‘बेवफाई नहीं करने का’, शव का VIDEO बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला
आरोपी युवक रिसोर्ट के कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ युवती के साथ दिख रहा है। साथ ही आरोपी वीडियो में ‘बेवफाई नहीं करने का’ कहते हुए सुना जा सकता है।
जबलपुर: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की जघन्य हत्या की घटना के सुर्खियों में रहने के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवती की उसके प्रेमी द्वारा ‘बेवफाई’ को लेकर की गई हत्या ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक रिसॉर्ट में युवती के मृत पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के करीब एक हफ्ते बाद से आरोपी फरार है। वीडियो में आरोपी युवक अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताता है और वह इसमें रिसोर्ट के कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ युवती के साथ दिख रहा है। साथ ही आरोपी वीडियो में ‘बेवफाई नहीं करने का’ कहते हुए सुना जा सकता है।
बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है- आरोपी
जबलपुर के रिसॉर्ट में जिस युवती का शव मिला था, उसकी हत्या उसके साथ ठहरे युवक ने ही की थी। युवक ने उसका गला रिसॉर्ट के कमरे में ही रेता था। इससे पहले मर्डर के 4 दिन बाद युवक का वीडियो सामने आया था। जिसे आरोपी युवक ने रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में बनाया था। वीडियो में वो गुस्से में कहता है कि 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है कि 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।'
चादर उठाकर बिस्तर पर पड़ी मृत युवती का चेहरा दिखाया
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवती की पहचान 22 वर्षीय शिल्पा झरिया के रूप में की गई है। वह जबलपुर जिले के कुंडम इलाके की रहने वाली थी और 8 नवंबर को रिसॉर्ट में मृत पाई गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आरोपी चादर उठा कर बिस्तर पर पड़ी मृत युवती का चेहरा दिखा रहा है और उसे ‘धोखा नहीं देने की’ बात कह रहा है। एक अन्य वीडियो में जबलपुर के पाटन शहर के निवासी पाटीदार को यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि उसने महिला की हत्या की है।
वीडियो अपलोड करने के लिए युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल किया
पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, ‘‘जबलपुर के एक रिसॉर्ट में मृत पाई गईं 22 वर्षीय युवती की हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है और अब तक हासिल सूचनाओं की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो से मिले सुरागों का विश्लेषण किया जा रहा है।
तिलवाड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने कहा कि मूल रूप से गुजरात के रहने वाले आरोपी ने पहला वीडियो अपलोड करने के लिए मृतका के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया गया है और पुलिस का एक दल उसे पकड़ने के लिए भेजा गया है।