बेटी ने मां की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, घर में ताला लगाकर हुई फरार, वजह जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बिहार के मोतिहारी में बेटी ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के शव को 4 जनवरी 2024 को बरामद किया था।
मोतिहारी: मां-बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे मजबूत रिश्तों में से एक है। माना जाता है कि जो इमोशनल बॉन्डिंग एक मां अपनी बेटी के साथ रखती है, वह शायद किसी और रिश्ते में संभव नहीं है। लेकिन क्या हो अगर कोई बेटी ही अपनी मां के खून की प्यासी हो जाए? बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का खुलासा जब मोतिहारी पुलिस ने किया तो सभी दंग रह गए। इस महिला की हत्या उसकी खुद की बेटी ने की थी। बेटी ने कुल्हाड़ी से हमला करके मां को मौत के घाट उतारा। ये बेटी इतनी शातिर निकली कि पुलिस के द्वारा एफ़एसएल जांच या अन्य जांच में पकड़ी न जाए, इसलिए मां की हत्या के बाद कपड़ों को धुला और फिर धूप में सूखने के लिए रखकर घर से बाहर चली गई और घर में ताला लगा लगी।
पुलिस ने महिला के शव को 4 जनवरी 2024 को बरामद किया था और फिर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने महिला की बेटी को गिरफ्तार किया। बाद में बेटी ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली।
दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी मंजू देवी की हत्या हो गई थी। इस बारे में पुलिस ने बताया कि मंजू देवी की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर की गई थी। इस घटना को मंजू की बेटी सोनी कुमारी ने अंजाम दिया था।
सोनी इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गई थी। सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में सोनी ने सारा सच उगल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनी का गांव में प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसकी मां इसमें बाधक बन रही थी। मां इस बात को लेकर बार-बार सोनी को ताना मारती थी। जिससे परेशान होकर सोनी ने मां को मौत के घाट उतार दिया। (इनपुट: अरविंद कुमार)