अमरावती: अमरावती जिले की शिरजगाव थाने पुलिस को गौ तस्करी के खिलाफ कामयाबी तो हाथ लगी लेकिन यह कामयाबी अधूरी रह गई। दरअसल, शिरजगाव पुलिस ने दस पहिये वाले एक कंटेनर को जब्त किया है, जिसमें 70 से ज्यादा गायों को कत्लखाने ले जाया जा रहा था। गौ तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कंटेनर का नंबर RJ ll - GA-3517 है।
कंटेनर में सभी गायों को बुरी तरह एक-दूसरे पर रखकर मध्य प्रदेश से अमरावती लाया जा रहा था। यहां पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जब पुलिस ने कंटेनर को नागपुर-अमरावती हाईवे पर रोका तो ड्राइवर और क्लीनर नजर चुराकर भाग लिए। पुलिस ने 10 लाख की कीमत की गाय और 22 लाख का कंटेनर जब्त किया है।
जिस कंटेनर में गायों की तस्करी की जा रही थी, वह डाक पार्सल विभाग का है। डाक पार्सल का यह कंटेनर गौ तस्करों को कैसे मिला और बकरीद के पहले कितनी बार गाय एमपी से महाराष्ट्र पहुंचाई गई, इसकी जांच चल रही है। इसके साथ ही पुलिस, फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है।
Latest Crime News