A
Hindi News क्राइम Meerut: नाले में मिला एलएलबी छात्र का शव, दोस्त के साथ झगड़ा बना मौत की वजह

Meerut: नाले में मिला एलएलबी छात्र का शव, दोस्त के साथ झगड़ा बना मौत की वजह

पिलोखड़ी पुलिस ने जब कई सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो यश की लोकेशन फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली। यह कारखाना शावेज नामक युवक का था। पुलिस ने शावेज से पूछताछ की तो उसने घटना में अपने दो अन्य सहयोगियों का नाम बताया। जिसके आधार पर अन्य दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • 26 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में था लापता
  • सद्दीक नगर के नाले से बरामद हुआ शव
  • आरोपी के साथ हुआ था यश का झगड़ा

Meerut: मेरठ के पिलोखड़ी पुलिस चौकी इलाके में एक युवक का शव नाले से बरामद हुआ है, जो 26 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। 22 वर्षीय यश रस्तोगी एलएलबी छात्र था। यश का शव शनिवार देर रात पिलोखड़ी पुलिस चौकी स्थित सद्दीक नगर के नाले से बरामद किया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने रविवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक संत शरण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस सोनू उर्फ सलमान, शावेज और अलीजान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने कहा कि बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है और उसको जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली थी लोकेशन

पुलिस के अनुसार यश रस्तोगी मेरठ के एनएएस कॉलेज में एलएलबी के प्रथम वर्ष का छात्र था और वह 26 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना मेडिकल में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने जब कई सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो यश की लोकेशन फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली। यह कारखाना शावेज नामक युवक का था। पुलिस ने शावेज से पूछताछ की तो उसने घटना में अपने दो अन्य सहयोगियों का नाम बताया। जिसके आधार पर अन्य दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अभी तहकीकात कर रही है। 

सूत्रों ने बताया कि शावेज के साथ यश का झगड़ा हो गया था और इसके बाद शावेज ने अपने दो दोस्तों सलमान और अलीजान की मदद से यश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।

Latest Crime News