A
Hindi News क्राइम कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती था युवक, दोस्त ने मां के साथ मिलकर लूट लिया घर

कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती था युवक, दोस्त ने मां के साथ मिलकर लूट लिया घर

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, एक सोने की चेन और एक मोबाइल बरामद किया गया है। अंकुर के साथ गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ सन्नी और लखविंदर उर्फ लकी के रूप में हुई है। 

man steals 11 lakhs and jewellery from friends house after he was admitted to hospital कोरोना की वजह- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती था युवक, दोस्त ने मां के साथ मिलकर लूट लिया घर

फरीदाबाद. हरियाणा के फरिदाबाद में पुलिस ने एक युवक को 11 लाख रुपये और ज्वैलरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने इस चोरी को अपने दोस्त के घर पर उस समय अंजाम दिया जब वो पिछले महीने कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती था।

पुलिस ने बताया कि उन्हें जून के महीने में चोरी की एक शिकायत मिली थी। इस शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि पिछले महीने जब वो अस्पताल में भर्ती था, तब उसने अपने दोस्त को घर की देखभाल के लिए कहा था लेकिन दोस्त घर से चोरी करके फरार हो गया। फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी अंकुर को तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें उसकी मां भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, एक सोने की चेन और एक मोबाइल बरामद किया गया है। अंकुर के साथ गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ सन्नी और लखविंदर उर्फ लकी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पीआरओ ने बताया कि जांच के दौरान ये पता चला कि आरोपी अंकुर को जुआ खेलने की लत थी, जिस वजह से वो कर्ज में था। जिन लोगों से उसने रुपये उधार लिए थे वो आए दिन रुपये मांगने के लिए उसके घर पर आते रहते थे इसीलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डकैती का प्लान बनाया।

पुलिस ने बताया कि अंकुर ने पीड़ित व्यक्ति और अपने दोस्त के घर की दूसरी चाभी बनवाई और एक दिन अपनी मां को दोस्त के यहां इस बहाने से छुड़वाया कि वो दोस्त की मां का ख्याल रखेंगी। इसके बाद चारों आरोपियों ने मौका मिलते ही हाथ की सफाई दिखाते हुए रुपये और ज्वैलरी को चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

Latest Crime News