फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मारकर खुद भी जान दे दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, औंग थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव के रहने वाले युवक ने एक युवती की हत्या कर उसके शव को जला दिया और बाद में खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि युवक ने युवती की हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस की कार्रवाई के डर से अपनी भी जान दे दी।
‘दोनों में थे प्रेम संबंध’
फतेहपुर के औंग थाना के प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मकुआ खेड़ा से महुआ खेड़ा गांव जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे खेत में 20 वर्षीय एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान मकुआ खेड़ा गांव के रामबाबू रैदास ने अपनी बेटी विद्या के रूप में की है। औंग के प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने युवती के पिता के हवाले से आगे बताया कि पड़ोसी युवक मोनू उर्फ धीरेंद्र रैदास (24) से उसके प्रेम संबंध थे और आधी रात तक लड़की घर में थी। लेकिन, सुबह उसका अधजला शव बरामद हुआ।
‘युवक ने की आत्महत्या’
वर्मा ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मोनू के खिलाफ हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की ही जा रही थी कि तभी पता चला कि सुबह करीब 09:30 बजे एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जब उस युवक की शिनाख्त की गई तो वह मोनू निकला। वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने प्रेमिका (युवती) की हत्या कर शव जलाने के बाद कानूनी कार्रवाई के डर से ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। युवक और युवती के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
Latest Crime News