A
Hindi News क्राइम अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, शव को कूड़े के ढेर पर रखकर लगाई आग

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, शव को कूड़े के ढेर पर रखकर लगाई आग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने कूड़े के ढेर पर पत्नी का शव रखकर उसमें आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या।

भोपाल: शहर में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी का शव जलाकर उसे कचरे के एक ढेर के पास दफना दिया। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे निशातपुरा थाने के उपनिरीक्षक एमडी अहिरवार ने बताया कि घटना 21 मई को हुई। इस घटना के संबंध में नदीम उद्दीन नाम के व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 22 वर्षीय महिला के शरीर के कुछ अधजले अंग भी बरामद किए हैं। बरामद किए गए शरीर के अधजले अंगों को जांच के लिए भेज दिया गया है। 

मायके में रह रही थी पत्नी

निशातपुर थाने के उपनिरीक्षक एमडी अहिरवार ने बताया कि पति से रिश्ते खराब होने के बाद महिला मुरली नगर में अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। वह 21 मई को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि निशातपुरा पुलिस ने जांच शुरू की और उसके पति को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है। 

मिलने के बहाने बुलाकर की हत्या

आरोपी ने 21 मई को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे करोंद चौराहे पर आने को कहा। अहिरवार ने बताया कि जब वह उससे मिली तो आरोपी ने उसका मोबाइल फोन ले लिया और उसमें एक वीडियो देखने के बाद वह क्रोधित हो गया और गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह शव को अपने ऑटो रिक्शा में लगभग दो किलोमीटर दूर ले गया और वहां कूड़े के ढेर में मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया और बाद में उसे वहीं दफना दिया। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शव के कुछ अधजले हिस्से बरामद किए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा मामले की जांच जारी है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे से झूला पति, एक ही कमरे में मिला तीनों का शव; जांच में जुटी पुलिस

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: संजय राउत ने एग्जिट पोल को बताया 'जुए का खेल', पीएम के नाम पर दिया स्पष्ट जवाब

Latest Crime News