एकतरफा प्यार में बना कातिल, युवती को खेत में बुलाया और मार दी गोली; खुद पर भी किया फायर
यूपी के कन्नौज जिले में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली।
कन्नौज: जिले में एकतरफा प्यार में एक सिरफिरा आशिक कातिल बन गया। आरोपी ने बिना कुछ सोचे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं छात्रा को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से छात्रा को जानता था, क्योंकि वह उसी की क्लास में पढ़ती थी। आरोपी ने बहाने से मिलने के लिए उसे खेत में बुलाया। इसके बाद थोड़ी देर तक उससे बात की और फिर उसको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बहाने से खेत में बुलाया
खेत में बहाने से बुलाकर छात्रा को गोली मारने का यह मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के लछीराम नगला गांव में 18 साल की बीएससी की छात्रा पायल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को छात्रा के साथ ही पढ़ने वाले पडोस के गांव के एक युवक आकाश ने अंजाम दिया। आकाश, छात्रा से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन छात्रा उसकी ओर ध्यान नहीं देती थी। इस बीच आरोपी ने छात्रा को बहाने से खेत में बुलाया। इसके बाद खेत में थोड़ी देर बात करने के बाद उसने पायल पर सीधे फायर कर दिया।
खुद को भी मार ली गोली
वहीं छात्रा को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को खून से लथपथ हालत में देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आरोपी की हालत गंभीर थी। पुलिस ने शव और घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। एसपी कन्नौज और फॉरेन्सिक टीम ने क्राइम सीन पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी का कहना है कि मौके से 1 तमंचा, 2 खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा एक साईकिल और एक बाइक भी मौके पर मौजूद थी। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- सुरजीत कुशवाहा)
यह भी पढ़ें-
पटियाला में सिख कार्यकर्ता पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान; दो शातिर गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार
ओडिशा में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत; 40 लोग घायल