A
Hindi News क्राइम ठाणे: Coronavirus एंटी वायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

ठाणे: Coronavirus एंटी वायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान गंभीर मरीजों को दी जानेवाली एंटी वायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

ठाणे: Coronavirus एंटीवायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ठाणे: Coronavirus एंटीवायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

 ठाणे:  ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान गंभीर मरीजों को दी जानेवाली एंटी वायरल दवाओं की कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौपाडा ठाणे के पेट्रोल पंप के पास से इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने स्पेसिफिक जानकारी के आधार पर छापा मारकर इस गिरोह के पास से Remdesivir Injection की 9 शीशी जब्त की। 

यह गिरोह बाजार से 10 से 15 गुना कीमत पर इन एंटी वायरल दवाओं को बेचता था। Remdesivir Injection की एक शीशी को 25 हजार से 40 हजार रुपयों में बेचा जा रहा था।  इसके साथ ही पुलिस ने Actemra (Tocilizumab injection) भी बरामद किया है जिसे 50 हजार में बेचा जा रहा था।

पुलिस ने इन आरोपियों की ओला कार सर्च की और ये दवाइयां बरामद की। आरोपियों के पास से कैंसर की भी कई मंहगी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किये गए। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस बाकी सदस्यों की जानकारी भी जुटा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के लोग Remdesivir के इंजेक्शन कहां से खरीदते थे और किन अस्पतालों का मैनेजमेंट इन आरोपियों के साथ मिला हुआ है।

Latest Crime News