A
Hindi News क्राइम प्रेमिका ने बनाई दूरी तो बौखला गया चौकीदार, बेटे को स्वीमिंग पूल में डुबाकर मार डाला

प्रेमिका ने बनाई दूरी तो बौखला गया चौकीदार, बेटे को स्वीमिंग पूल में डुबाकर मार डाला

Maharashtra Crime: महिला को सबक सिखाने के लिए चौकीदार ने ऐसा कदम उठाया, जो दर्दनाक है। महाराष्ट्र के ठाणे में महिला से विवाद के बाद चौकीदार ने उसके बेटे को किडनैप कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से हत्या का दिल झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला से चौकीदार का विवाद चल रहा था। इसे लेकर महिला को सबक सिखाने के लिए चौकीदार ने ऐसा कदम उठाया, जो दर्दनाक है। दरअसल, महिला से विवाद के बाद चौकीदार ने उसके 7 साल के बेटे को किडनैप कर लिया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। 

मामले की जानकारी पुलिस ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। खड़कपाड़ा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एस एस सुरवासे ने बताया कि आरोपी नितिन कांबले ने सोमवार को कल्याण कस्बे में महिला के बच्चे को उसके स्कूल से किडनैप कर लिया। उन्होंने बताया कि जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। 

स्वीमिंग पूल में बच्चे का शव मिला

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने तलाश शुरू की और एक आवास परिसर के स्वीमिंग पूल में उन्हें बच्चे का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी और बच्चे की मां के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में महिला ने आरोपी से दूरी बना ली, जिसके कारण उनका झगड़ा हुआ। 

Image Source : Representative Imageस्वीमिंग पूल (प्रतीकात्मक फोटो)

वह अक्सर बच्चे को स्कूल से लाता था

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने महिला से बदला लेने के लिए बच्चे को किडनैप किया और उसे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के स्वीमिंग पूल में डुबाकर मार डाला, जहां वह पहले काम करता था। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि वह अक्सर बच्चे को स्कूल से लाता था। 

Latest Crime News