A
Hindi News क्राइम क्या हंसना भी हो गया गुनाह? महाराष्ट्र में एक युवती की हंसने के कारण कर दी गई हत्या; पढ़ें पूरा मामला

क्या हंसना भी हो गया गुनाह? महाराष्ट्र में एक युवती की हंसने के कारण कर दी गई हत्या; पढ़ें पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 3 महिलाओं ने एक लड़की की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी कि उन्हें लगा कि लड़की उन पर हंसी है।

Maharashtra- India TV Hindi Image Source : FILE महाराष्ट्र में 3 महिलाओं ने हंसने को लेकर की एक लड़की की हत्या

ठाणे: ठाणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां सिर्फ हंसने को लेकर कलवा परिसर में जय भीम नगर की रहने वाली एक युवती की तीन महिलाओं ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, खुद पर हंसने के शक में तीन महिलाओं ने एक 22 वर्षीय युवती को सार्वजनिक शौचालय के पास इतना पिटा कि उसकी मौत हो गई। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती का नाम मुक्ता कलशे बताया जा रहा है जो कलवा के जय भीम नगर इलाके में रहती थी।

भाई से हुई थी शादी

कलवा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, मुक्त कलशे अपने मां और भाई सचिन के साथ कलवा के जय भीम नगर इलाके में रहती थी। कुछ साल पहले ही रेणुका की शादी मुक्ता के भाई राहुल से हुई थी लेकिन 2 साल बाद राहुल की मौत हो गई और रेणुका ने एक स्थानीय व्यक्ति से शादी कर ली। इसके बाद मुक्ता के परिवार का रेणुका से कोई संपर्क नहीं था। पुलिस ने बताया कि मुक्ता की शादीशुदा बहन दिवाली के मौके पर घर आई थी, इसलिए मुक्ता और उसकी बहन मोहल्ले के गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पा खाने गए थे। गोलगप्पा खाते-खाते वे एक-दूसरे से बात कर रहे थे और हंस रहे थे। तभी वहां से रेणुका बोंद्रे नाम की महिला पैदल जा रही थी।

रेणुका को लगा की मुक्ता कलशे और उसकी बहन उसको देखकर हंस रही हैं। रेणुका बोंद्रे ने दोनों (मुक्ता कलशे और उसकी बहन) को वहीं पर पहले खूब गाली दी, फिर मुक्ता कलशे और उसके बहन ने रेणुका बोंद्रे से वहीं पर माफी मांगी और समझाने की कोशिश की। फिर भी रेणुका बोंद्रे का गुस्सा शांत नहीं हुआ उसने जाते-जाते मुक्ता कलशे और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी।

सुबह फिर की लड़ाई

इसके बाद सुबह के करीब जब मुक्त कलशे जय भीम नगर परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय गई थी। इसके बाद रेणुका बोंद्रे ने वहां भी अपनी बहन अंजना और लक्ष्मी के साथ आ गई उन्होंने मिलकर मुक्ता को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी मुक्ता की मां को लगी तो वहां तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने (मुक्ता की मां) ने रेणुका बोंद्रे और उसकी बहन से विनती की उनकी बेटी मुक्ता कलशे को छोड़ दें पर आरोपी रेणुका बोंद्रे और उसकी बहन ने मुक्ता के सिर को जमीन पर जोर से पटक दिया और जिससे मुक्ता के सिर पर गंभीर चोटें आईं। फिर किसी तरह लोगों ने मुक्ता को कलवा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मुक्ता कलशे की मौत हो गई।

पुलिस ने तीनों महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

कलवा पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया लाल थोरात ने मामले पर कहा कि तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन महिलाओं के नाम रेणुका बोंद्रे, अंजना और लक्ष्मी नाम हैं। मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- रिजवान शेख)

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश: इंदौर के प्राइवेट स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना, 4th क्लास के बच्चे के पैर को राउंडर से 108 बार गोदा

 

Latest Crime News